Festivals celebration at Khatu Shyam JI Temple
1.फाल्गुन महोत्सव:-यह उत्सव फाल्गुन माह में शुक्ल पक्ष नवमी से द्वादशी तक चार दिवसीय मनाया जाता है यह वार्षिक लक्खी मेला है इस मेले में देश-विदेश से 25-30 लाख श्रद्धालू पूजा-अर्चना के लिये आते है।
2.श्याम जयन्ती उत्सव:-यह उत्सव कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को श्री श्याम प्रभू के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सम्पूर्ण मंदिर का विशेष श्रृंगार एवं छप्पन भोग लगाया जाता है।
3.झूलामहोत्सव:-श्रावण मांस की एकादशी को श्री श्याम प्रभू का झूलामहोत्सव मनाया जाता है सम्पूर्ण मंदिर के हरित फूल एवं पतियों से श्रृंगार किया जाता है इसमें भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला से रास एवं कर्मयोग की सभी तरह की झांकियां प्रदर्शित की जाती है।
www.khatooshyamji.com
ReplyDelete