Shekhawati University,Sikar

Monday 29 February 2016

Khatushyam mela/Fair 2016-new place salect for flag in khatu mela

Khatushyam mela/Fair 2016...तो इस बार खाटू मेले में श्याम भक्तों को यहां रखने होंगे निशान


khatu mela 2016

फाल्गुनी लक्खी मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए हेमंत प्रियदर्शी आईजी जयपुर
रेंज गुरुवार सुबह 9 बजे खाटू पुलिस थाने पहुंचे। जहां पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश काछवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना सुरेन्द्र दीक्षित, पुलिस उपअधीक्षक रींगस तेजपाल सिंह व थाना प्रभारी भीम सिंह ने आईजी की अगवानी की। पुलिस थाना पहुंचने पर आईजी को पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। प्रियदर्शी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम की पुख्ता व्यवस्था हो। आईजी ने पुलिस थाने का निरीक्षण भी किया।
हेमंत प्रियदर्शी आईजी जयपुर रेंज ने श्याम मंदिर पहुंचकर श्याम दर्शन किए और वहां की दर्शन व्यवस्था का जायजा लिया। आईजी ने मंदिर के भीतर व बाहर की सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखा। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर के पास के मेला मैदान में बन रही जीगजैग व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।
मौके पर मौजूद श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहनदास महाराज को मेले में आने वाले श्याम निशानों को बगीची के पास ही रखवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके बाद आईजी सीकर के लिए रवाना हो गए।
उल्लेखनीय है कि अब तक निशान रखने की व्यवस्था मंदिर कमेटी परिसर की छत व आस-पास के क्षेत्र में थी, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से अब निशान श्याम बगीची के पास रखवाए  जाने पर विचार किया जा रहा है, इससे श्रद्धालुओं को भी सहूलियत होगी।

Khatushyamji mela/fair 2016-facebook and whatsapp use in khatu mela sikar

Khatushyamji mela/fair 2016


खाटूश्यामजीप्रशासन ने खाटूश्यामजी के लक्खी फाल्गुनी मेले में हाईटेक तरीके से निर्देशों व सामान्य जानकारी को प्रचारित कर रहा है। व्हाट्सएप व फेसबुक पर जानकारी डाली जा रही है, ताकि हर व्यक्ति तक क्या करना और क्या नहीं करने की जानकारी पहुंच सके।
ये दिए जा रहे हैं दिशा निर्देश
-रींगस से खाटू रोड़ पर वाहनों का आवागमन बंद। केवल पैदल यात्री चलेंगे।
-वाहन मंढा मोड से खाटू आएंगे। वापसी सांवलपुरा होते हुए होगी।
-पार्किंग निशुल्क रहेगी।
-मंदिर में बैग, मोबाइल आदि सामान ले जाने की अनुमति नहीं है।
-पूरा मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।  
-श्रद्धालु रींगस रोड से पावर ग्रिड केहरपुरा तिराहा, चारण मैदान, लामिया तिराहा, मेला मैदान से श्याम मंदिर पहुंचेंगे।  
-यात्री अपने जूते चप्पल गाड़ी या धर्मशाला में छोङकर आए।
-वीआईपी दर्शन की कोई व्यवस्था नहीं है। वाहनों के कस्बे में प्रवेश की अनुमति नहीं है।  
-मेले में आने वाले यात्री अपने बच्चों के गले में उसका नाम पता और मोबाइल नम्बर लिखकर आईडी कार्ड डाले।
-मेले के दौरान डीजे और पेट पलायन पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी।
श्याम बाबा के मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को फेसबुक और व्हाट्सएप के जरीए भी मेला निर्देशों के बारे में सूचित कर रहे हैं। इससे उनको मेले में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी।
तेजपाल सिंह, पुलिस उप अधीक्षक, रींगस

Friday 26 February 2016

Khatushyam baba mela/Fair 2016- मंदिर में लगाएं लगेज स्कैनर

खाटू मेला: मंदिर में लगाएं लगेज स्कैनर, फेसबुक पेज बनाएं: आईजी

खाटू मेला 2016,khatushyambaba mela/fair 2016

Thursday 25 February 2016

Khatushyam Baba Mela/Fair 2016

khatushyam baba mela/fair in 2016

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...