Shekhawati University,Sikar

Tuesday, 12 July 2016

Khatushyamji News:Drone Camera Capture Pictures In Khatushyamji Sikar

Khatushyamji News:खाटूधाम में उड़ा ड्रोन कैमरा, इस मकसद से करवाई चप्पे-चप्पे की रिकॉर्डिंग

khatu shyamji news,khatu news,khatu shyam news,sikar news,khatu shyamji, drone camera in khatu, khatu drone news, drone capture pictures in khatushyamji, sikar drone news, encroachment news khatu, encroachment in khatushyam ji

Khatushyamji News /खाटूधाम में मंगलवार को ड्रोन कैमरा नजर आया। आसमान में कम ऊंचाई पर उड़ता यह कैमरा कौतुहल का विषय रहा। कैमरे ने खाटू धाम के प्रमुख मार्गों के चप्पे-चप्पे को कैद किया है। इसके लिए खाटू में दिल्ली से विशेष टीम आई थी। दांतारामगढ़ तहसीलदार सरदार सिंह गिल ने ड्रोन कैमरा ऑपरेटर रोहित कश्यप एवं रवि को साथ लेकर कस्बे के सभी मार्गों का ड्रोन कैमरे से रिकोर्डिंग करवाई।

गौरतलब है कि हाईकोर्ट में खाटूधाम में अतिक्रमणों को तोडऩे का मामला चल रहा है। जिसको लेकर जिला कलक्टर ड्रोन कैमरे से कस्बे के प्रमुख रास्तों की सीडी बनाकर उच्च न्यायालय में पेश कर सकते हैं।

ड्रोन कैमरा टीम ने सबसे पहले गढ़वाली धर्मशाला से मंदिर सहित आसपास के मार्गों, केहरपुरा तिराहे से लामिया तिराहा, श्री श्याम कुण्ड मार्ग,शनि मंदिर चौराहा, खातियान मोहल्ला, नए श्याम कुण्ड मार्ग से लामिया तिराहा एवं राजकीय अस्पताल के पास से लामिया रोड, अस्पताल चौराहा, पुराना बस स्टेण्ड, मुख्य बाजार कबुतरिया चौक, तोरण द्वार आदि मार्गों की रिकॉर्डिंग की।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...