Shekhawati University,Sikar

Monday, 12 September 2016

BABA RAMDEV JI story

SHORT DESCRIPTION ABOUT BABA RAMDEV JI :
Ramdev Darshan,ramdevra,ramdevra runicha Dham,Baba Ramdevji,Ramshah Pir,ramdevra mandir,ramdevra bhajan,Baba Ramdev songs,runicha Dham,BABA RAMDEV JI  hotels,BABA RAMDEV JI temple,ramdevra maps,ramdevra jodhpur,ramdevra temple mandir of ramdevra,Tanwar Rajput,Hindu Muslim,ramdevra Rajasthani melas,ramdevra fairs,ramdevra festivals,ramdevra,jodhpur,rajasthan,India 
BABA RAMDEV JI story
Baba Ramdevji is a folk-deity of Rajasthan in India. He was a saint of the fourteenth century who devoted his life to the upliftment of the downtrodden. Ramdevji was a Tanwar Rajput. While Hindus regard him as an incarnation of Lord Krishna, Muslims venerate him as Ramshah Pir. He is said to have had miraculous powers, and his fame reached far and wide. Baba Ramdevji believed in the equality of all human beings, be they high or low, rich or poor. He helped the down-trodden by granting them their wishes. Baba Ramdev is often depicted on horseback. His worship crosses the Hindu-Muslim divide as well as the distinctions of caste. His followers include caste Hindus and the Dalits in modern-day Rajasthan, Gujarat and Madhya Pradesh, Mumbai, Delhi and also in Sindh in Pakistan. Several Rajasthani melas (fairs or festivals) are held to commemorate him.
श्री अजमल जी को द्वारकानाथ के दर्शन
राजा अजमल जी द्वारकानाथ के परमभक्त होते हुए भी उनको दु:ख था कि इस तंवर कुल की रोशनी के लिये कोई पुत्र नहीं था और वे एक बांझपन थे। दूसरा दु:ख था कि उनके ही राजरू में पड़ने वाले पोकरण से ३ मील उत्तर दिशा में भैरव राक्षस ने परेशान कर रखा था। इस कारण राजा रानी हमेशा उदास ही रहते थे।
सन्तान ही माता-पिता के जीवन का सुख है। राजा अजमल जी पुत्र प्राप्ति के लिये दान पुण्य करते, साधू सन्तों को भोजन कराते, यज्ञ कराते, नित्य ही द्वारकानाथ की पूजा करते थे। इस प्रकार राजा अजमल जी भैरव राक्षस को मारने का उपाय सोचते हुए द्वारका जी पहुंचे। जहां अजमल जी को भगवान के साक्षात दर्शन हुए, राजा के आखों में आंसू देखकर भगवान में अपने पिताम्बर से आंसू पोछकर कहा, हे भक्तराज रो मत मैं तुम्हारा सारा दु:ख जानता हूँ। मैं तेरी भक्ती देखकर बहुत प्रसन्न हूँ, माँगो क्या चाहिये तुम्हें मैं तेरी हर इच्छायें पूर्ण करूँगा।
भगवान की असीम कृपा से प्रसन्न होकर बोले हे प्रभु अगर आप मेरी भक्ती से प्रसन्न हैं तो मुझे आपके समान पुत्र चाहिये याने आपको मेरे घर पुत्र बनकर आना पड़ेगा और राक्षस को मारकर धर्म की स्थापना करनी पड़ेगी। तब भगवान द्वारकानाथ ने कहा- हे भक्त! जाओ मैं तुम्हे वचन देता हूँ कि पहले तेरे पुत्र विरमदेव होगा तब अजमल जी बोले हे भगवान एक पुत्र का क्या छोटा और क्या बड़ा तो भगवान ने कहा- दूसरा मैं स्वयं आपके घर आउंगा। अजमल जी बोले हे प्रभू आप मेरे घर आओगे तो हमें क्या मालूम पड़ेगा कि भगवान मेरे धर पधारे हैं, तो द्वारकानाथ ने कहा कि जिस रात मैं घर पर आउंगा उस रात आपके राज्य के जितने भी मंदिर है उसमें अपने आप घंटियां बजने लग जायेगी,महल में जो भी पानी होगा (रसोईघर में) वह दूध बन जाएगा तथा मुख्य द्वार से जन्म स्थान तक कुमकुम के पैर नजर आयेंगे वह मेरी आकाशवाणी भी सुनाई देगी और में अवतार के नाम से प्रसिद्ध हो जाउँगा।
श्री बाबा रामदेव जी का जन्म
श्री रामदेव जी का जन्म संवत् १४०९ में भाद्र मास की दूज को राजा अजमल जी के घर हुआ। उस समय सभी मंदिरों में घंटियां बजने लगीं, तेज प्रकाश से सारा नगर जगमगाने लगा। महल में जितना भी पानी था वह दूध में बदल गया, महल के मुख्य द्वार से लेकर पालने तक कुम कुम के पैरों के पदचिन्ह बन गए, महल के मंदिर में रखा संख स्वत: बज उठा। उसी समय राजा अजमल जी को भगवान द्वारकानाथ के दिये हुए वचन याद आये और एक बार पुन: द्वारकानाथ की जयबोली। इस प्रकार ने द्वारकानाथ ने राजा अजमल जी के घर अवतार लिया।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...