Khatushyam baba temple in simhastha kumbh mela ujjain
Shri khatu shyam ji Mandir| Khatu shyam ji Temple|Khatu Shyam temple in Sikar|Story Of Khatu Shyam Temple|Aarti of khatu shyam Baba|Photos Of Khatu Shyam Baba Temple|Book Your Stay At Khatu Shyam Ji|khatu shyam baba temple Live Darshan|Khatu Shyam Baba mela bhajan
उज्जैन : सिंहस्थ में बसा है अनूठा खाटूधाम, जानें इसकी खास बातें
उज्जैन. सिंहस्थ में खाटूधाम भी बसा हुआ। यहां रोजाना बाबा श्याम का नयनाभिराम श्रृंगार कर जोत जलाकर गुणगान किया जा रहा है। अनेक धार्मिक अनुष्ठान भी हो रहे हैं। अंजूलाली जैन परिवार दिल्ली ने बताया कि उज्जैन के मुल्लापुरा चौराहा के दत्त अखाड़ा, उजरखेड़ा क्षेत्र में बड़ा पाण्डाल है, जिसका नाम 'खाटूधाम' रखा गया है। इस खाटूधाम में अयोध्या के श्री धराचार्य श्रीराम कथा, जोधपुर के गोवत्स राधाकृष्ण श्री गोकथा, वृंदावन के श्याम सुंदर पारासर शास्त्री श्रीमद्भागवत कथा, वृंदावन के मलुक पीठाधीश्वर राजेन्द्रदास देवाचार्य द्वारा स्कंदपुराण आधारित श्री श्याम कथा तथा वृंदावन के दीनबंधुदास द्वारा श्री भक्तमाल कथा का वाचन किया जा रहा है।
रोजाना शाम साढ़े सात बजे से नंदकिशोर शर्मा (नंदू भैया) द्वारा श्री श्याम संकीर्तन हो रहा है। इस पाण्डाल में हाईटेक कमरे भी बनाए गए हैं। यहां पहुंचे श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटूश्यामजी के मंत्री प्रताप सिंह चौहान व कोषाध्यक्ष श्याम सिंह चौहान का परिवार ने स्वागत किया।
श्री श्याम परिवार महासंघ के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल,महामंत्री रमेश अग्रवाल, मुख्य संयोजक नरेश बेरीवाल, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मित्तल, मंत्री सरोज देवी अग्रवाल सहित तकरीबन सौ सदस्य दिन रात लोगों की सेवा करने में जुटे हुए हैं। मंगलवार रात को इलाहाबाद के महागुरुआनंदगिरी के सानिध्य में भजन संध्या हुई।
महाकाल की पावन तीर्थ नगरी में नीले घोड़े वाले श्याम सरकार को नगर भ्रमण करवाया गया। बाबा श्याम की शाही सवारी, उजरखेड़ा क्षेत्र में स्थित खाटूधाम से नीले के असवार को शाही रथ पर सजाकर गाजे बाजे के साथ सवारी उज्जैन के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। महाकुम्भ में आए देश विदेश के भक्तों ने लखदातारी बाबा श्याम पर पुष्प वर्षा के साथ उनका दीदार कर पण्य का लाभ लिया। श्याम के जयकारों से महाकाल की नगरी भी श्याममयी लगने लग गई।
सिंहस्थ में बसे इस खाटूधाम की मुख्य पहचान 71 फीट की केसरिया रंग की श्याम ध्वजा लगाई गई है, जिसे तीन किमी दूरी से ही इस निशान को देखकर भक्त आसानी से यहां पहुंच सकते हैं। उज्जैन के महाकुम्भ में बसे खाटूधाम के शिविर में सभी व्यवस्थाएं सुंदर नजर आई। वहीं आवासीय व्यवस्था हाईटेक नजर आई। डेढ़ लाख स्क्वायर फीट में लगे इसे पाण्डाल में भक्तों के आवास के लिए 70 एसी मय अटैच बाथरूम, 35 कूलर लगे एवं 250 सामान्य अस्थाई कमरे बनाए गए हैं, जिनमें प्लाई, लकड़ी, तिरपाल, कपड़ा, कारपेट आदि वस्तुओं को काम में लिया गया है। संस्था के मुख्य संयोजक नरेश बेरीवाल ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम में तकरीबन ढ़ाई करोड़ रूपए खर्च होंगे।
Hii there
ReplyDeleteNice blog
check out our blogs
ropeway in india