Khatushyam Baba Mela 2016
खाटूश्यामजी.बाबा श्याम के वार्षिक मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए Sikar कलेक्टर एलएन सोनी व एसपी अखिलेश कुमार पहुंचे। उन्होंने विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मेला मार्ग सहित अन्य स्थानों का पैदल निरीक्षण कर तैयारियोंं को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा चल रही बैरिकेडिंग को भी देखा। रींगस मार्ग पर श्याम विलास तक भंडारे लगाने की अनुमति नहीं देने के लिए मेला मजिस्ट्रेट को निर्देश किया।
कलेक्टर ने जताई नाराजगी
कलेक्टर ने अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जताते हुए दुकान के बाहर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को लावारिस मानकर जब्त करने व वापस नहीं लौटाने के लिए कहा। उन्होंने स्थाई कचरा पात्र रखने को कहा। श्याम निशान लेकर आने वाले भक्तों को अब आठ फीट की ऊंचाई तक के ही निशान लेकर आने को कहा गया और उन्हीं को मंदिर तक भेजा जाएगा।
दुकानदारों को निर्देश
इसके लिए श्रीमाधोपुर तहसीलदार को रींगस में निशान दुकानदारों को आठ फीट का निशान बेचने के निर्देश देते हुए पाबंद करने के लिए कहा गया है। मंडा रोड पर स्थित पर शराब ठेके को 15 से 20 मार्च तक बंद रखने के लिए कहा। कलेक्टर व एसपी ने वाहन पार्किंग, चारण मैदान, मेला मार्ग का अवलोकन किया।
कौन-कौन रहे मौजूद
इस मौके पर एएसपी सुरेंद्र दीक्षित, मेला मजिस्ट्रेट जगदीश प्रसाद गौड, रींगस पुलिस उपाधीक्षक तेजपाल सिंह, श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहनदास चौहान, तहसीलदार सरदार सिंह गिल, पवन पुजारी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment