Khatushyamji mela/fair 2016
खाटूश्यामजी. प्रशासन ने खाटूश्यामजी के लक्खी फाल्गुनी मेले में हाईटेक तरीके से निर्देशों व सामान्य जानकारी को प्रचारित कर रहा है। व्हाट्सएप व फेसबुक पर जानकारी डाली जा रही है, ताकि हर व्यक्ति तक क्या करना और क्या नहीं करने की जानकारी पहुंच सके।
ये दिए जा रहे हैं दिशा निर्देश
-रींगस से खाटू रोड़ पर वाहनों का आवागमन बंद। केवल पैदल यात्री चलेंगे।
-वाहन मंढा मोड से खाटू आएंगे। वापसी सांवलपुरा होते हुए होगी।
-पार्किंग निशुल्क रहेगी।
-मंदिर में बैग, मोबाइल आदि सामान ले जाने की अनुमति नहीं है।
-पूरा मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।
-श्रद्धालु रींगस रोड से पावर ग्रिड केहरपुरा तिराहा, चारण मैदान, लामिया तिराहा, मेला मैदान से श्याम मंदिर पहुंचेंगे।
-यात्री अपने जूते चप्पल गाड़ी या धर्मशाला में छोङकर आए।
-वीआईपी दर्शन की कोई व्यवस्था नहीं है। वाहनों के कस्बे में प्रवेश की अनुमति नहीं है।
-मेले में आने वाले यात्री अपने बच्चों के गले में उसका नाम पता और मोबाइल नम्बर लिखकर आईडी कार्ड डाले।
-मेले के दौरान डीजे और पेट पलायन पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी।
श्याम बाबा के मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को फेसबुक और व्हाट्सएप के जरीए भी मेला निर्देशों के बारे में सूचित कर रहे हैं। इससे उनको मेले में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी।
तेजपाल सिंह, पुलिस उप अधीक्षक, रींगस
No comments:
Post a Comment