खाटू मेला: मंदिर में लगाएं लगेज स्कैनर, फेसबुक पेज बनाएं: आईजी
सीकर।खाटू मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के सामान की जांच के लिए लगेज स्कैनर लगाए जाएं। जिससे सामान के साथ कोई भी अवैध वस्तु मंदिर तक नहीं पहुंचे। यह आदेश दिए हैं जयपुर रेंज आई हेमंत प्रियदर्शी ने।
गुरुवार को खाटू मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आए आईजी ने पुलिस अधिकारियों व मंदिर कमेटी के साथ बैठक की। उन्होंने खाटू थाने का भी निरीक्षण किया और बैठक ली। इसके बाद उन्होंने श्याम मंदिर के प्रवेश व निकासी द्वार व भीतर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। आईजी ने बेरिकेडिंग का निरीक्षण किया। मेला मैदान, चारण मैदान पर भी व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मेटल डिटेक्टर से गुजारा जाता है लेकिन उनके सामान को चैक नहीं किया जाता है। इसके लिए मंदिर कमेटी को निर्देश दिए कि लगेज स्कैनर की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा एसपी को निर्देश दिए कि खाटू मेले के लिए पुलिस का विशेष फेसबुक पेज बनाया जाए। जिससे मेले के संबंधी निर्देश व सावधानियां उसमें डाली जा सकें। पुलिस अधिकारी समय समय पर उसकी मॉनिटरिंग करें।
आपराधिक तत्वों पर नहीं बरतें नरमी :आईजी ने सीकर में एसपी अखिलेश कुमार, जिले के दोनों एएसपी व सभी सीओ की बैठक ली गई। उन्होंने पहले सभी सीओ से उनके अधीन थानों में होने वाली आपराधिक वारदातों व क्राइम ट्रेंड के बारे में जानकारी ली। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपराधिक तत्वों पर किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाए। किसी भी तरह के माफिया को नहीं पनपने दिया जाए और उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई हो।
No comments:
Post a Comment