KhatushyamBaba Mela 2016video : पैदल आस्या जी सांवरिया खाटूधाम नगरी
कोटा. श्रीश्याम परिवार के तत्वावधान में मंगलवार को पदयात्रियों का एक दल खाटूधाम के लिए रवाना हुआ। श्याम बाबा के रंगों में रंगी श्रद्धालुओं की यह टोली शोभायात्रा के रूप में रावतभाटा रोड स्थित रामधाम आश्रम से रवाना हुई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
शोभायात्रा दादाबाड़ी, सीएडी चौराहा, शोपिंग सेंटर, गुमानपुरा, रामपुरा होते हुए नयापुरा पहुंची। इस दौरान श्याम भजन-कीतर्न का दौर चलता रहा। पैदल आस्यां जी सांवरिया खाटू धाम नगरी.., चालो चालो रे खाटू धाम.., चली-चली रे भक्तों की टोली... सरीखे भजन गूंजते रहे।
शोभायात्रा में धर्म पताका लहराते घुड़सवार, फूलों से लदी ऊंट गाड़ी, बाबा की मनोहर झांकी, भजन मंडली व बड़ी संख्या में श्रद्धालु चल रहे थे। भजन गायक संजय गोयल व अन्य ने भजनों की रसधार बहाई।
शोभायात्रा के नयापुरा पहुंचने पर स्वागत सत्कार और जयकारों के बीच पदयात्री खाटूधाम के लिए रवाना हुए। श्याम परिवार के महासचिव महेन्द्र मसांका व कोषाध्यक्ष विजय चतुर्वेदी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
18वें दिन करेंगे बाबा के दर्शन
श्याम परिवार के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने बताया कि यहां से करीब 20 लोग रवाना हुए हैं। मार्ग में और लोग जुड़ते चले जाएंगे। श्रद्धालु करीब 340 किलोमीटर पैदल यात्रा कर 18 को खाटूधाम पहुंचेंगे। इस दौरान 16 से 18 मार्च तक लापुआ ग्राम में संस्था की ओर से भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
श्याम परिवार के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने बताया कि यहां से करीब 20 लोग रवाना हुए हैं। मार्ग में और लोग जुड़ते चले जाएंगे। श्रद्धालु करीब 340 किलोमीटर पैदल यात्रा कर 18 को खाटूधाम पहुंचेंगे। इस दौरान 16 से 18 मार्च तक लापुआ ग्राम में संस्था की ओर से भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment