Khatushyam baba temple mela/fair 2016:24 hr live darshan to khatushyam temple
फाल्गुनी लक्खी मेले में सोमवार को बाबा श्याम के सिहांसन को सोने से सजाया गया। बाबा का दरबार कोलकाता से मंगवाए गए गुलाब, चंम्पा, चमेली, रजनीगंधा, मोगरा आदि रंग बिरंगे फूलों से भी महका।
श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहनदास चौहान,मंत्री प्रताप सिंह चौहान व कोषाध्यक्ष श्याम सिंह चौहान ने बताया कि रविवार रात दो बजे से बाबा के सिंहासन को सोने से सजाना शुरू किया था।
सोमवार सुबह पट खुले तो हर कोई बाबा की एक झलक पाने को बेताब दिखा। मेले में श्याम भक्तों की सुविधा को देखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने मंदिर को 24 घंटे खुले रखने का निर्णय लिया है।
कमेटी अध्यक्ष ने बताया कि 14 मार्च से मेले के समापन तक बाबा का दरबार अनवरत खुला रहेगा। पहले दर्शनों का समय तय था। अब 24 घंटे दर्शन किए जा सकेंगे, जो श्याम दीवानों के लिए बड़ी सौगात है।
Thanks for this news
ReplyDeleteMere blog ki new post par aapke vichro ka intzaar hai.